पति-पत्नी के बीच घंटों चला हाई वोल्टेज,बीच सड़क पर लड़ते आए नजर

Patna Desk

भागलपुर के कचहरी चौक पर पति-पत्नी के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पति पत्नी को समझाने की मसक्कत कर रहा है, वहीँ पत्नी पति से दूर रहना चाह रही है , बता दे कि दोनों की शादी दोनों के रजामंडी से अभिभावक के बीच 2018 में हुई थी, लड़का नवगछिया भवानीपुर का रहने वाला है जो वर्तमान में अभी हरिद्वार में रहता है और लड़की भागलपुर के एक लॉज में रहती है, लड़के का ससुराल रामपुर डीह है, लड़का बार-बार लड़की से कह रहा है यह किसी भी स्थिति में शादीशुदा लड़की नहीं लगती है ,मेरे से अलग रहना चाहती है, ना हीं मेरे नाम का सिंदूर लगाती है, वही लड़की अपने परिजन से फोन पर बात करते हुए बार-बार यही कह रही है कि लड़का मुझे परेशान कर रहा है मैं उसे मार बैठूंगी नहीं तो जल्द से जल्द इसे यहां से हटने कहो लड़के ने बताया कि हम लोगों की शादी रजामंडी से हुई थी उसके बाद दोनों में अलगाव भी हो गया था, मामला कोर्ट में था ,वह भी सब कुछ खत्म हो गया.

इस सिलसिले में आज जब इससे मिलने आया तो मैंने सिर्फ इतना ही पूछा था कि वकील से क्या बात हुई तो वह भड़क गई और मेरे साथ बीच रोड पर तमाशा करने लगी वहीँ लड़की भी अपने पक्ष में बोली कि यह हम लोगों का मैटर है हम लोग सलट लेंगे लड़के ने मामले को बताते हुए कहा कि जब मेरी शादी हुई थी तब से ही हम दोनों में अन बन शुरू हो गई थी लड़की का कहना था मैं आपके माता-पिता के साथ नहीं रहूंगी वही लड़का ने इस मामले को लेकर कहां की ठीक है तुम अगर मेरे मां पिताजी के साथ नहीं रहोगी तो तुम भी अपने मां पिताजी के साथ नहीं रहोगी हम लोग चलो कहीं अलग रहते हैं मामला घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलाता रहा, फिर धीरे-धीरे दोनों वहां से निकल गए।

Share This Article