भागलपुर स्टेशन पर युवक और युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, पति बोलने से भड़का युवक युवती को बता रहा था बहन, फिर हुआ ऐसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में रेलवे स्टेशन पर एक युवक और युवती ने जमकर बवाल काटा। दोनों के ड्रामे को देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। बता दें कि युवती का कहना है कि युवक उसका पति है जबकि युवक युवती को अपनी बहन बता रहा था।

इतना ही नहीं जब युवती ने युवक को पकड़ कर घर ले जाने की कोशिश की तो युवक ने आत्महत्या करने का भी प्रायास किया और लगभग एक घंटे तक जमकर ड्रामा किया। वहीं बाद में वहां मौजूद लोगों ने जब युवक को समझाया तब वह युवक युवती के साथ उसके घर चलने को तैयार हुआ। बता दें कि युवती युवक को अपने साथ उसके घर कहल गांव चलने को बोली और वह साथ निकल गए।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article