युवक की गोली मारकर हत्या, विरोध में जाम रहा NH

Patna Desk

NEWSPR /DESK : बिहार के पूर्णिया में इन दिनों लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से कानून व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठने लगा है. सोमवार की देर अपराधियों ने कस्बा थाना के एनएच 57 (NH-57) पर काठ पुल के पास अरुण यादव नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक एनएच 57 को जाम कर दिया जिस कारण सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रही. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आनंद पांडेय के साथ कस्बा और सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया l

 

मृतक के पुत्र कन्हैया यादव ने कहा कि उनके पिता अरुण यादव परोरा में नर्सरी में काम करते थे. रात में करीब 9 बजे वह परोरा से बाइक से अपने घर डगरूआ थाना के डोरिया गांव जा रहे थे तभी कस्बा थाना अंतर्गत काठ पुल के पास किसी अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही वे लोग यहां पहुंचे हैं तो देखा कि उनके पिता मरे पड़े हैं. कन्हैया ने कहा कि उनके पिता ने एक महीना पहले एक व्यक्ति पर धमकी देने और आपसी दुश्मनी का आरोप लगाया था. आशंका है कि उसने ही गोली मारकर हत्या की है. मृतक के भाई सच्चिदानंद यादव ने कहा कि किसने गोली मारी है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है l

 

मौके पर पहुंचे राजद के जिला युवा अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि सिर्फ काठ पुल पर पिछले एक सप्ताह में चार बड़ी वारदात हो चुकी है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने करीब एक घंटे तक रोड को जाम कर दिया. लोगों की मांग है कि जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाए. मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आनंद पांडे ने घटनास्थल पर वारदात की जांच की l

 

अपराधिक घटनाओं की बात करें तो पूर्णिया में पिछले एक सप्ताह में तीन लोगों की हत्या हुई है जबकि लूट की चार बड़ी वारदात और एक अपहरण की घटना हुई है. बीते रविवार को भी के0नगर थाना के चुनापुर के पास एक एयरफोर्स कर्मी सुरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तीन दिन पहले लाइन बाजार से आपसी लेन-देन में मक्का व्यवसाई का अपहरण कर लिया गया था हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया. पांच दिन पहले कस्बा थाना के उसी काठ पुल पर एक व्यवसायी को गोली मारकर 3 लाख 70 हजार रुपए लूट लिया था. इससे एक दिन पहले सदर थाना इलाके में एक कार सवार को गोली मार दी गई थी. अधिकांश घटनाओं में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं l

Share This Article