हिला को चलती Train में अचानक हुई प्रसव पीड़ा, गूंजी बच्चे की किलकारियां… जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। छपरा दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। इसकी सूचना फोन कर रेल प्रशासन को दी गई। इस सूचना पर भारतीय रेल के वरीय अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए। रेलवे मेडिकल टीम को तैयार किया गया। जैसे ही ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची, पहले से तैयार मेडिकल टीम ने ट्रेन की बोगी में ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। बाद में जच्चा-बच्चा दोनों को उसी ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे बेहतर यात्री सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है। यात्री जब भी मदद के लिए आवाज लगाते हैं, रेलवे के कर्मचारी हर कदम पर मौजूद रहते हैं। इसी क्रम में दिल्ली से मालदा टाउन जा रही गाड़ी सं-13414 फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रही महिला यात्रा को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। 38 वर्षीय महिला यात्री लाल बानो को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी। उन्होंने अपने मोबाइल के माध्यम से बुधवार को 13ः12 पर रेल मदद पर अपनी समस्या बताई। इस सूचना पर रेलवे की ओर से तुरंत तैयारी शुरू कर दी गई।

फरक्का एक्सप्रेस के वाराणसी कैंट स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 5 पर पहुंचने के पहले ही मेडिकल टीम पहुंच चुकी थी। ट्रेन जैसे ही स्टेशन पहुंची मेडिकल टीम महिला यात्री के बर्थ पर पहुंच गई। सबसे महिला के स्वास्थ्य की जांच की गई। फिर मंडल रेल चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर आयुष श्रीवास्तव और डॉ. अमरनाथ ने प्रसव कराने का निर्णय लिया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत केबिन खाली कराया। इसके बाद कपड़ा लगाकर बर्थ को कवर कर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इसके बाद महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। मेडिकल टीम की ओर से महिला को आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। दोनों स्वस्थ्य है।

Share This Article