हिलासा में वज्रपात से महिला की मौत, सथानिय लोगों ने मुआवजे के लिये किया सड़क जाम

Patna Desk

हिलसा थाना क्षेत्र के चमर बीघा गांव निवासी नाथून प्रसाद के पत्नी मनोरमा देवी की मौत वज्रपात से हो गया था। उसके बाद ग्रामीण 3 घंटे तक हिलसा चिकसौरा पथ के चमरबीघा के पास सड़क को जाम कर दिया। हिलसा पुलिस दलबल के साथ पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम को किसी तरह हटाया। हिलसा थाना के पुलिसकर्मी बब्बन चौधरी ने बताया कि जाम को छुड़ाने के बाद हिलसा पुलिस अपने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है। वही रेडी पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर घटनास्थल स्थान पर पहुंचे। जहां 3000 का आर्थिक सहयोग दिया।

चमर बीघा गांव के जितेंद्र कुमार समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को ही महिला चमर बीघा गांव के खंधा में खेत से मुंग लाने गई थी। इसी दौरान वारिश होने लगी और वज्रपात हुई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसकी खोजबीन जारी था और गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो महिला का शव खंधा में शव पाया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे फिलहाल हिलसा पुलिस समझा-बुझाकर जाम छुड़ाने छुड़ाया।घटना के बाद लगभग 3 घंटे तक आक्रोशितों ने सड़क जाम किया।

Share This Article