बिहार में ऐतिहासिक दिन: आज तय होगी चुनावी तारीखें, आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी निगाहें

Jyoti Sinha

बिहार के लिए आज का दिन राजनीतिक और ऐतिहासिक दोनों ही दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल है, जबकि सबकी नजरें आज शाम 4 बजे होने वाली चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं।

माना जा रहा है कि इसी प्रेस वार्ता में आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की औपचारिक घोषणा कर सकता है।मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपने पटना दौरे के दौरान संकेत दिया था कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा “बहुत जल्द” की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार दोपहर के बाद यह ऐलान किया जा सकता है। गौरतलब है कि 17वीं बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए आयोग का यह कदम चुनाव को समय पर संपन्न कराने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।ज्ञानेश कुमार ने बिहार की जनता से अपील की कि वे मतदान को लोकतंत्र का उत्सव मानकर उसी जोश और जिम्मेदारी से भाग लें, जैसे छठ पर्व मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस बार बिहार में 17 नई पहलें लागू की जा रही हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और तकनीकी रूप से सशक्त बनाएंगी।राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज है। चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही एनडीए और महागठबंधन दोनों अपने-अपने उम्मीदवारों और घोषणापत्रों को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट जाएंगे। पूरे प्रदेश में मतदाता उत्साहित हैं और चुनावी माहौल चरम पर है।आज की यह घोषणा सिर्फ़ तारीखों की नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति की नई दिशा तय करने वाली मानी जा रही है। निर्वाचन आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राज्य में चुनावी प्रक्रिया की रूपरेखा, चरणबद्ध मतदान और पूरे कार्यक्रम की स्पष्ट तस्वीर पेश करेगी। कहा जा सकता है कि आज का दिन बिहार के लोकतांत्रिक इतिहास में एक “महत्वपूर्ण मोड़” के रूप में दर्ज होगा।

Share This Article