वैशाली में लालू की तस्वीर के साथ खेली गई होली, कुर्ता फाड़ जमकर नाचे राजद कार्यकर्ता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही चारा घोटाला मामले में फिलहाल जेल में हैं। पर उनकी होली राजद कार्यकर्ताओं को अब भी याद है। वैशाली में राज कार्यकर्ताओं ने लालू की तस्वीर के साथ होली खेली। जिले के भगवानपुर प्रखंड के किरतपुर राजाराम गांव में कार्यकर्ताओं ने बाल्टी और ढांक को ढोलक बनाकर बजाया और होली के गीत गाए। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे का कुर्ता भी फाड़ा।

बता दें कि लालू प्रसाद की कुर्ता फाड़ होली पूरे देश में प्रसिद्ध है। लालू की होली का मतलब सब कुछ भूल जाने का था। लालू की होली का मतलब उसमें होली का उल्लास, लोक गीत, लौंडा नाच से लेकर बाकी वह सब कुछ होता था, जिसमें लालू और उनके कार्यकर्ता डूब जाते थे। रंग-गुलाल से लेकर पूआ तक की होली। रंग लगाने में कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक को लालू नहीं छोड़ते थे। होली में लालू के साथ उनके बॉडी गार्ड भी थिरक सकते थे। इतनी छूट लालू होली में देते थे।

राजद कार्यकर्ता केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। लालू की तस्वीर पर रंग लगाया और कुर्ता फाड़ होली खेली। कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक समय लालू प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ कुर्ता फाड़ होली खेलते थे। आज वे जेल में हैं। इसलिए हम सभी लोग उनकी याद को ताजा करते हुए कुर्ता फाड़ होली खेल रहे हैं।

Share This Article