मोतिहारी में होली मिलन समारोह, फगुआ गीतों का लिया आनंद, एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। होली में अब कुछ दिन ही शेष बचे है और हर कोई रंग से सराबोर हो चुका है। जगह-जगह होली मिलन समारोह का अयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मोतिहारी के चित्रगुप्त महा परिवार ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। गुलाल की बौछार के बीच फगुआ के गीतों को आवाज देकर एकजुटता की मिशाल कायम करते हुए समाज को एक सूत्र में बंधे रहने का संदेश दिया। चित्रगुप्त महा परिवार के लोगों ने एकजुट होकर एक छत के नीचे एक दूसरे को गुलाल लगाया और भविष्य में भी इस आयोजन को संचालित करते रहने की बात कही। चित्रगुप्त महा परिवार ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए और चित्रगुप्त को एक मंच पर लाने के लिए सराहनीय भूमिका अदा की। चित्रगुप्त महा परिवार ने अपने अंदाज में होली का रंग,अबीर लगा कर और होली का गीत गाकर सभी चित्रगुप्त समाज को आनंदित किया। चित्रगुप्त महा परिवार ने होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article