सम्मन जलाने को लेकर लकड़ी इकट्ठा करने के क्रम में हुई मारपीट, मामला पहुंचा बबरगंज थाने

Patna Desk

सम्मन जलाने को लेकर कुछ बच्चे लकड़ी इकट्ठा कर रहे थे और उसे बरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर ठठेरी टोला के चौक पर जमा कर रहे थे तभी एक युवक ने इसका विरोध किया और मामला तुल पकड़ लिया,,पहले तो लकड़ी इकट्ठा कर रहे बच्चों को पास के युवक ने पिटाई कर दी, जब बीच बचाव में कुछ परिजन वहां पहुंचे तो उस बीच बचाव के क्रम में एक महिला की साड़ी भी खींचकर डंडा चलाना शुरु कर दिया , पीड़ित यह फरियाद लेकर सभी बरगंज थाना पहुंचे और इसकी लिखित शिकायत की है,अब देखने वाली बात यह होगी कि चौक पर सम्मन जलाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के विरोध करने वाले युवक का क्या होता है ?

Share This Article