पटना की सड़कों पर हो रही होलिका दहन की ये तैयारियां, चौक चौराहों पर सजा धजा कर रखी है होलिका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में होलिका दहन के लिए होलिका सज कर तैयार है। राजधानी के सभी चौक चौराहों पर होलिका को सजा कर तैयार कर लिया गया है। पटना के अशोक राजपथ पर तैयारी पूरी कर ली गई है। हिंदू पंचांग के अनुसार रात्रि 12:00 बजे के बाद होलिका दहन किया जाएगा।

बता दें कि किसानों के लिए मान्यता है कि होलिका में किसान नए फसलों की चढ़ावा चढ़ाते हैं। उसके बाद फसल को खेतों से काटकर अपने घर लाते हैं। साथ ही लोग होलिका में दुख कलेश, द्वेष अशांति को आहुति दे देते हैं और सुख शांति और परिवार संतानों की उन्नति लिए होलिका से प्रार्थना करते हैं कि आने वाले समय में सुख शांति सौहार्द बना रहे।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article