NEWSPR डेस्क। भागलपुर होमगार्ड में असफल हुए अभ्यर्थीयों ने समाहरणालय गेट के पास घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया के सभी पदाधिकारियों को आने और जाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी तभी कुछ देर बाद एसडीओ धनंजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को डांट डपट करते हुए समाहरणालय मुख्य दार को खाली करवाया, समाहरणालय का गेट जाम कर प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारियों ने कहा हमारी फाइल है अभी तक क्यों पेंडिंग है हमे जल्द से जल्द न्याय चाहिए।
इन लोगों की मांग है कि होमगार्ड की बहाली में कई फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए थे। जिन्हें उत्तीर्ण होने के बाद भी हटा दिया गया था। जिसके बाद सीट खाली हुई है और यह लोग मांग कर रहे हैं कि इन्हें खाली जगहों पर बहाल किया जाए। इसको लेकर पिछले कई दिनों से यह लोग समाहरणालय का चक्कर काट रहे थे।
वहीं आज जिलाधिकारी से मिलने के बाद यह लोग धरना पर बैठ गए। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी और काफी संख्या में पुलिस बल के द्वारा इन्हें यहां से हटा दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी का कहना है कि विभाग के तरफ से जो गाइडलाइन है उनके अनुसार कार्य किया गया है। इन लोगों को कोई बहला-फुसलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।