NEWSPR डेस्क। खबर पटना जंक्शन से आ रही है. जहां एक होमगार्ड का जवान सुर्खियों में आ गया है. दरअसल करबिगहिया साइड बुकिंग काउंटर के पास ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान मदन साहनी के द्वारा एक लाल रंग का लेडीज पर्स लावारिस हालत में बरामद किया गया. जिसके बाद मदन सहनी ने बीना लालच किए उस पर्स को थाने में लाकर जमा करा दिया. जब पर्स को चेक किया गया तो उसके अंदर एक रियल मी का स्मार्टफोन, नकद 6550 रुपए, कुछ जेवर, दवाई, आधार कार्ड एवं श्रृंगार का सामान पाया गया है.
आपको बता दें कि बरामद मोबाइल एवं आधार कार्ड से जानकारी मिली कि पर्स बिंदु देवी, पति- श्याम सिंह पटेल, ग्राम- नया टोला केशोपुर जमालपुर, थाना- जमालपुर, जिला- मुंगेर का है. जो पटना जंक्शन से मुंबई जाने के लिए गुवाहाटी- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस से सवार होकर यात्रा कर रही थीं.
ऐसे में अपना सामान मिलने से बिंदू देवी भी काफी खुश हैं. उन्होंने रेलवे को धन्यवाद करते हुए होमगार्ड जवान की प्रशंसा की है.
गौरतलब है कि इस प्रशंसनीय कार्य को देखते हुए होमगार्ड मदन साहनी को पुरस्कृत करने के लिए रेल पुलिस अधीक्षक को थानाध्यक्ष पटना जंक्शन ने पत्र भी लिखा है.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…