NEWSPR डेस्क। बेगूसराय में पुलिस गश्ती वाहन और बस की भीषण टक्कर में एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एएसआई समेत तीन होमगार्ड के जवान घायल हो गए। हादसा नगर थाना क्षेत्र के अलका सिनेमा हॉल के पास एनएच 31 पर हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बता दें कि एनएच 31 पर जीरो माइल की तरफ से तेज रफ्तार से सिल्लीगुड़ी की ओर जा रही बस ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की बोलेरो और बस हाईवे के बीचों-बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। पेट्रोलिंग टीम के गाड़ी के पीछे बैठे होमगार्ड का जवान दिगंबर कुछ दूर फेंका गया और हादसे में उसकी मौत हो गई। जबकि एएसआई समेत तीन जवान घायल हो गए। इस घटना में पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं होमगार्ड जवान की मौत की सूचना मिलते ही जवान के परिजनों में कोहराम मच गया। मृत जवान की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र दिगंबर प्रसाद सिंह के रूप में की गई। वहीं, हादसे में नगर थाने में पोस्टेड 54 वर्षीय पुत्र एएसआई मोहम्मद जियाउद्दीन खान, मटिहानी थाना क्षेत्र के आकाशपुर रामदीरी के रहने वाले 57 वर्षीय पुत्र मधुसूदन सिंह और मटिहानी थाना क्षेत्र के सिंहमा निवासी 50 वर्षीय राम भजन सिंह घायल हो गए।