NEWSPR डेस्क। हनी ट्रैप मामले में नालंदा जिले के अस्थावां निवासी सेना के जवान गणेश प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद उनके घर में मातमी सन्नाटा पसरा है । घर में एक बुजुर्ग दादा और भाभी के अलावा कोई सदस्य नहीं दिखा । गणेश के दादा का कहना है कि उसका पोता काफी अच्छे स्वभाव का था, कभी उसने कोई गलत काम नहीं किया,उसे फंसाया गया है । वही भाभी का कहना है कि उनकी शादी के कुछ ही दिन हुई हैं। गणेश के बारे में वह ज्यादा नहीं बता पा रही हैं । इलाके के लोगों से जब मीडिया की टीम ने बात करना चाहा तो वे लोग बात करने से इंकार कर दिया ।दरअसल गणेश पुणे में सेना मेडिकल कोर डिवीजन में तैनात थे ।गणेश को उस समय दानापुर के खगोल में गिरफ्तार किया गया जब वह छठ के बाद अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।जवान गणेश के ऊपर हनी ट्रैप मामले को लेकर गिरफ्तार किया है उसके ऊपर आरोप लगा है कि वह पाकिस्तान महिला के सम्पर्क में आकर सेना से जुड़ी जानकारी साझा कर रहा था।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट…