मेहंदी के रंग मिटने से पहले उजड़ा सुहाग, शादी के 5 दिन ही बाद दूल्हे की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इंसान के साथ भगवान का क्रूर मजाक भी कभी-कभी ऐसा होता है की लोगों का रुख खड़े कर देते हैं ,बीते 10 मई को ही शादी के बंधन में बंधी डोली आज विधवा होकर पात्र की मूरत बन गई है जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के अंतर्गत भली पंचायत के मदनपुर बस्ती गांव निवासी गीता यादव के पक्ष भारतीय पुत्र मनु कुमार सोमवार की हाल सुबह घर के पास खड़े बिजली पोल में फंसे अपने भैंस छुड़ाने के लिए गए थे, तभी बिजली के करंट लग जाने के कारण उनकी मौत हो गई।

ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में स्थानीय क्लीनिक में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, गौरतलब है कि बीते 5 दिन पहले लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसंडा पंचायत के अंतर्गत सिलवे गांव निवासी डोली कुमारी के साथ मनु कुमार का बीते 10 मई को विवाह हुआ था। हाथ की मेहंदी का रंग मिटने से पहले विधाता ने सुहाग उजाड़ दी किसी को विश्वास नहीं हो रहा है।

जिस घर में 5 दिन पहले बैंड बाजा गुंजा और बारात सजी थी, उसी घर से 5 दिन बाद दूल्हे की अर्थी निकली, दुल्हन के हाथों से अभी हल्दी और मेहंदी के रंग भी नहीं छूटे थे कि दूल्हे की अर्थी उठ गई. वही नवविवाहिता ने 5 दिन बाद ही विधवा होकर पत्थर की मूरत बन गई आंखों के आंसू और सुख चुके हैं मृतक की पत्नी केवल एक ही रट लगा रही थी भगवान आपने यह क्या किया, शादी के 5 दिन बाद ही मै विधवा हो गई।

Share This Article