नवादा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन, कई क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं सम्मानित

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। नवादा प्रधान डाकघर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के राष्ट्रीय सदस्य डॉ पूनम शर्मा शामिल हुई।

बता दें कि नवादा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले महिलाओं को सम्मान दिया गया। वहीं इस मौके पर डाक विभाग के कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल ने कहा कि पूर्व में भारत को पुरुष प्रधान देश कहा जाता था, लेकिन आज की परिदृश्य में देश की बेटियों ने अपने आपको साबित कर दिखाया है कि वह किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि अब हर क्षेत्र में बेटियां परचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि अब तो देश के प्रहरी के तौर पर सीमा की सुरक्षा का भी दायित्व बेटियों के हाथ में है। मौके पर डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल एवं सहायक डाक अधीक्षक धीरज कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कई डाक कर्मी मौजूद रहे।

नवादा से अनिल शर्मा

Share This Article