रोहतास में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की सीधी टक्कर

Jyoti Sinha

बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। धावा पुल के पास करीब साढ़े तीन बजे पटना से सासाराम जा रही यात्री बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

चालक की मौत, कई यात्री घायल

जानकारी के मुताबिक, भीषण टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।

पटना से सासाराम जा रही थी यात्री बस

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भोले शंकर ट्रेवल्स की बस पटना से सासाराम की ओर जा रही थी। तभी धावा पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल से बस और ट्रक को हटवाकर यातायात बहाल कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article