मुख्यमंत्री साहब अपराधियों पर कब तक लगाइएगा लगाम! व्यवसायी से दो लाख रुपए की लूट, विरोध करने पर चाकू मार किया अधमरा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में अपराधी बेखौफ हो गए है. दुकान बंद कर घर जा रहे व्यवसायी को घायल कर अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये लूट लिये हैं. लूट की ये घटना जिले के सीमाई शहर रक्सौल में घटित हुई है. गंभीर रुप से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अनुमण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद व्यवसायी को रेफर कर दिया.

घटना रेलवे स्टेशन के नजदीक ओल्ड आईओसी रोड में हुई लेकिन रक्सौल जीआरपी प्रभारी ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया है. मिली जानकारी के अनुसार अनिल खेतान की रक्सौल में दुकान है. दुकान बंद कर अनिल अपने घर नेपाल के वीरगंज स्थित छपकैया जा रहे थे, उसी दौरान आइओसी ओल्ड गेट रोड के नजदीक आयरन वाल के पास मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने घेर लिया और पहले सिर पर वार किया फिर पीठ पर भी चाकू मारा. चाकू मारने के बाद बदमाशों ने अनिल खेतान के पास से करीब दो लाख रुपये लूट लिये.

चाकू लगने के बाद अनिल दर्द से कराहते और चिल्लाते रहे लेकिन, अंधेरा होने की वजह से काफी देर बाद मदद मिली और लोगों ने उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है. इस बीच रक्सौल रेल थाना ने अपने क्षेत्राधिकार में ऐसी कोई घटना से इनकार किया है तो रक्सौल थाना की पुलिस भी इस घटना से अंजान है. दोनो थानों की पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए आवेदन आने का इंतजार करने और फिर कोई कार्रवाई करने की बात कही है.

Share This Article