Lifestyle Beat: अपने बालों की देखभाल करने के लिए हम सभी तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. खासकर लड़कियां अपने बालों को लेकर बहुत ही ज्यादा सचेत रहती है इसलिए कहा भी जाता है लड़कियों की खुबसूरती होती है उसके बाल.
कुछ लोग बालों का ख्याल रखने के लिए ट्रीटमेंट पर लाखों रुपये भी खर्च कर देते हैं. लेकिन कई बार इसके बावजूद उनका झड़ना या दोमुंहा होना खत्म नहीं होता है. आज के समय में खान पान का शुद्ध ना होना, सड़कों पर प्रदूषण ये सभी चीजें आज के समय में लोगों के दिनचर्या को प्रभावित करता है. साथ हा हमारे बालों को नुकसान भी पहुंचाता हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में होने वाले बालों के बिजनेस से आप कई हजार रुपये कमा सकते हैं?
बाल भी हो सकता है सोर्स ऑफ इनकम का हिस्सा
आमतौर पर गिरे हुए बालों को हम लोग बेकार समझकर तुरंत फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वाकई में ये बाल खराब नहीं होते हैं और दुनियाभर में लोग बालों की मदद से करोड़ों का बिजनेस भी कर रहे हैं. भारत में भी बालों का बिजनेस काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसे अपनी सोर्स ऑफ इनकम बनाया जा सकता है.
बालों को काफी महंगे भाव में बेचा जाता है
आपके बाल 100-200 रुपये किलो के हिसाब से नहीं, बल्कि 25 से 30 हजार रुपये प्रति किलो के भाव में बिकते हैं (Hair Cost). हो सकता है कि आपके शहर में गली-गली में कोई शख्स आता होगा और बाल लेकर उसके बदले कोई बर्तन या सामान दे जाता होगा. दअसल यह शख्स करोड़ों के बिजनेस का हिस्सा होता है, जो कुछ पैसों या किसी चीज के बदले में आपसे बाल खरीदकर आगे भेजता है और फिर उन्हें विदेश में बेचा जाता है.
भारत में बालों का करोड़ों रुपये का कारोबार है
यह बिजनेस आजादी के पहले से चल रहा है और भारतीय महिलाओं के बालों को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है. आज भी भारतीय महिलाओं के लंबे बालों को काफी पसंद किया जाता है और इनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है. ये बाल भारत से चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा तक भेजे जाते हैं. भारत में मंदिरों में दान किए गए बालों को भी बेचा जाता है.
मंदिर से बाल एक फैक्ट्री तक आते हैं. वहां सबसे पहले इन्हें सुलझाया जाता है क्योंकि हर गुच्छा उलझा हुआ होता है. इसके बाद इनके बंडल बनाए जाते हैं. फिर इन्हें धोकर सुखाया जाता है. इसके बाद बालों के इन बंडलों को विदेशों में बेचा जाता है. विदेश में इन नैचुरल बालों का अच्छा-खासा कारोबार है और इनसे विग बनाई जाती है. इन विग को कई रईस लोग महंगे दाम में खरीदते हैं.