नित्यानंद राय पर कितना भरोसा करेंगे यादव वोटर, RJD को होगा नुकसान?

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर कुढ़नी उपचुनाव में वोटिंग का दिन जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है खासकर बीजेपी और महागठबंधन खेमे में नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। इस उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की बड़े-बड़े नेता कुढ़नी में उपचुनाव में प्रत्याशी केदार गुप्ता के समर्थन में जनसंपर्क कर रहे हैं। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर चुटकी लेते कहा कि आरजेडी बहुत बड़ा ठगबंधन की पार्टी है और यह कुछ विशेष जाति को अपना वोट बैंक समझती है। ये लोग भ्रम में ना रहें। जनता सब कुछ समझ चुकी है। इस उपचुनाव में जनता महागठबंधन को सबक सिखाएगी। जो भी पार्टी किसी जाति विशेष के लोगों को अपना वोटबैंक समझती है वह यह बात अपने दिमाग से निकाल दें।

उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए गोपालगंज की जनता ने बता दिया है कि जनता किसके साथ है। किसी के बहकावे में नहीं आने वाली ह। क्योंकि गठबंधन कुछ जाति को शुरू से ही धोखा दिया है। अत्याचार कर राजनीतिक वजूद को समाप्त कर दिया है। ऐसे में महागठबंधन ने जिसे अपना प्रत्याशी कुढ़नी में बनाया है, उसको आरजेडी का ही वोटर इस बार जमानत जब्त कर देगी।

वहीं उसने कहा कि कुढ़नी के विकास के लिए एक बार फिर से बीजेपी को वोट देकर यहां के प्रत्याशी केदार गुप्ता को जीत दिलाए और समाज का एक-एक वोट बीजेपी को दें। जो लोगों को गुमराह कर रहे हैं उनको सजग रहने की जरूरत है। जिस समाजों को गुमराह कर रहे हैं वह समझदार हो चुके हैं। अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। वहीं बीजेपी नेता ने नित्यानंद ने कहा इस उपचुनाव में जात-पात अब कोई मामला नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास चाहते हैं और हर हाल में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता भारी मतों से यह चुनाव जीत रहे हैं.

Share This Article