हरिद्वार में लोगों को लगा बड़ा झटका, 3.9 मापी गई तीव्रता

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है तो वही उत्तराखंड के हरिद्धार में भूकंप के झटके आए है। भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है। आज सुबह 9:41 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. झटका महसूस होने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक हरिद्वार में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है, जो बेहद कम है. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक भूकंप के बाद स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर अब तक नहीं मिली है.

भूकंप का झटका महसूस होने के बाद घरों से बाहर आए लोग काफी देर तक खुली जगह पर घूमते रहे. जब 2 घंटे तक कोई आफ्टर शॉक नहीं आया तो लोग धीरे-धीरे घरों के अंदर गए.

Share This Article