गोपालगंज में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख, एक झूलसा

PR Desk
By PR Desk

गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट बाजार में एक कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि कपड़े दुकान में सुबह में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। वहीं आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने कुचायकोट थाना को दी और मौके पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। कपड़ां व्यवसायी के अनुसार लाखों रुपये की संपत्ति इस आग में जलकर राख हो गई है।

बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दुकान  मालिक को दी। जिसके बाद दुकान के मालिक धनंजय उपाध्याय जैसे ही अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान से धुआं निकलते देखा तो दुकान का शटर उठाने गए। जिसमें आग की लपटें में आने से धनंजय उपाध्याय बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिसके बाद आनन-फानन में कुचायकोट PHC में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Share This Article