NEWSPR DESK– पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआइटी इलाके के अशोक राजपथ के सड़क किनारे रुई के गोडाउन में रात 2 बजे भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुची 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां ने तीन घंटे बाद भी आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका है।
बताते चलें की पचास वर्ष से अधिक पुराने जर्जर मकान के रुई के गोडाउन में शॉर्ट शर्किट से भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद मौके पर पीरबहोर थाना के प्रभारी रिजवान अहमद खान और उनकी टीम ने आनन फानन घर मे फसें लोगो को बाहर निकाला. आग की लपटें इतनी तेज थी की आसपास के मकान फसें लोगो को बाहर निकाला.
वही घटना के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुचे 10 से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए रात के दो बजे से प्रयास जारी रखा लेकिन तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका. लगातार उसके बाद भी दमकल की गाड़ियों का आना शुरू है.
आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि किसी के जानमाल का नुकसान नही हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।