पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविंद मित्रा रोड स्थित पाल लेन के फखरुद्दीन प्लाजा के बेसमेंट में छापेमारी की। इस दौरान एक कमरे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप, टैबलेट और 6 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से जितेन्द्र कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
वही इस मामले में टाउन एएसपी-1 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि पीरबहोर पुलिस को सूचना मिली थी कि फखरुद्दीन प्लाजा में अवैध दवाओं और शराब का भंडारण किया गया है। सूचना के आलोक में एक टीम बनाकर छापेमारी की इस दौरान कफ सिरप, नशीली टैबलेट, विदेशी शराब और बियर की बोतलें भी जब्त की गई हैं। गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।