भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र के जैन मंदिर रोड स्थित श्याम कुमार के मकान से पुलिस ने 582 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है आपको बतादे की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थिबकी श्याम अवैध शराब का धंधा करता है जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर श्याम कुमार के घर तलाशी ली इस दरम्यान पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी पुलिस ने 582 लीटर विदेशी शराब बरामद किया.. इस दौरान पुलिस ने मकान मालिक श्याम को भी गिरफ्तार कर लिया है.