भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद ,एक गिरफ्तार

Patna Desk

भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र के जैन मंदिर रोड स्थित श्याम कुमार के मकान से पुलिस ने 582 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है आपको बतादे की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थिबकी श्याम अवैध शराब का धंधा करता है जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर श्याम कुमार के घर तलाशी ली इस दरम्यान पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी पुलिस ने 582 लीटर विदेशी शराब बरामद किया.. इस दौरान पुलिस ने मकान मालिक श्याम को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Share This Article