भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा,वोट अधिकार यात्रा का विरोध!

Jyoti Sinha

बिहार के आरा में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को काला झंडा दिखाते हुए जोरदार नारेबाजी की। ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद’, ‘कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद’ के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने को लेकर था।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि वोट अधिकार यात्रा के दौरान पीएम के खिलाफ अपशब्द बोले गए, जिसके खिलाफ यह विरोध दर्ज कराया गया है।इस विरोध के दौरान एक दिलचस्प नज़ारा भी देखने को मिला। राहुल गांधी ने गाड़ी रोककर विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत की और जाते-जाते फ्लाइंग किस देकर माहौल हल्का करने की कोशिश भी की।इधर राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी की इस वोट अधिकार यात्रा में हमारे देश के प्रधानमंत्री को गाली दी गई थी। इसलिए हमने उनका विरोध किया और यह विरोध आगे भी जारी रहेगा।”हमारा विरोध राहुल गांधी के झूठे प्रोपेगेंडा और पीएम को गाली देने के खिलाफ है। हम लगातार इसका विरोध करते रहेंगे।बहरहाल आरा में वोट अधिकार यात्रा के दौरान हुआ यह सियासी ड्रामा आने वाले दिनों में कितना असर डालेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Share This Article