बजट भाषण से पहले संसद में भारी हंगामा,बिहार के मखाना किसानों को मिला बड़ा तोहफा!

Patna Desk

शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। जैसे ही उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त रुख अपनाते हुए विपक्ष को चेताया कि बजट सत्र के दौरान व्यवधान उत्पन्न करना संसदीय परंपराओं के खिलाफ है।

उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए वित्त मंत्री को बिना बाधा के बजट पेश करने का आग्रह किया।भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही – सीतारमणअपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने बताया कि बीते दस वर्षों में सरकार द्वारा किए गए संरचनात्मक सुधारों और विकास कार्यों ने वैश्विक स्तर पर देश की क्षमता को मजबूत किया है। उन्होंने अगले पांच वर्षों को ‘सबका विकास’ की दिशा में महत्वपूर्ण बताते हुए सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास पर जोर दिया।बिहार को मिला मखाना बोर्ड का तोहफाबिहार के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए वित्त मंत्री ने राज्य में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की। यह बोर्ड मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने और इससे जुड़े किसानों को आवश्यक प्रशिक्षण देने का काम करेगा।

इसे एफपीओ (FPO – Farmer Producer Organization) के तहत रखा जाएगा, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।बजट में 10 बड़े क्षेत्रों पर ध्यानवित्त मंत्री ने इस बार बजट को 10 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न योजनाओं को लागू करेगी।मधुबनी कला से जुड़ी साड़ी पहनकर पेश किया बजटबजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री की साड़ी ने भी लोगों का ध्यान खींचा। इस बार उन्होंने बिहार की पारंपरिक मधुबनी कला से सजी क्रीम रंग की साड़ी पहनी। यह साड़ी प्रसिद्ध कलाकार और पद्म श्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी द्वारा भेंट की गई थी। वित्त मंत्री की बिहार यात्रा के दौरान उनकी दुलारी देवी से मुलाकात हुई थी, जहां मधुबनी कला पर उनके बीच संवाद हुआ था। साड़ी पहनकर सीतारमण ने इस कला और उसके कारीगरों को सम्मान दिया।

Share This Article