बिहार इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी और उमस से जूझ रहा है। तपिश ऐसी है कि लोग बैठे-बैठे पसीने से तर हो जाते हैं। लगातार बढ़ रहे तापमान और नमी ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
हालांकि, अब मौसम विभाग ने कुछ राहत की उम्मीद जताई है। बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आने वाले दिनों में राज्य में बादल छाने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, अरवल और औरंगाबाद जिलों के लिए तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इन इलाकों में येलो अलर्ट लागू किया गया है।
आज यानी 6 सितंबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पटना और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 से 10 सितंबर के बीच बारिश का असर और बढ़ेगा। इस दौरान राज्य का तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे आ सकता है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।
लेकिन राहत के साथ खतरे की भी चेतावनी है। जमुई, बांका और पश्चिम चंपारण जिलों में 8 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज बारिश और वज्रपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।
कुल मिलाकर, बिहार में जहाँ लोग उमस और गर्मी से राहत पाने की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं आने वाली बारिश कई जिलों के लिए मुसीबत भी बन सकती है।