NEWSPR Desk, Patna : झारखंड के हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 186 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 60 रेगुलेटर गायब होने ख़बर आई है। आधिकारिक रूप से इन आंकड़ों को छिपाने की कोशिश की जा रही है। चोरी के संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। मामले में पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर जांच शुरू कर दी है और प्राथमिकी में नामज़द एक वार्ड बॉय समेत 5 लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस पूरे वारदात का खुलासा तब हुआ, जब एक शख्स सिलेंडर भरवाने के लिए डेमोटांड़ स्थित प्लांट में गया। वहां पूछताछ होने पर ये पता चला कि उसे ये सिलेंडर बेचा गया है। साथ ही दवाइयां, इंजेक्शन और रेगुलेटर की भी चोरी होने की बात सामने आई।
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन सिलेंडरों एवं रेगुलेटरों के गायब होने के मामले में हजारीबाग के अनुमंडल पुलिस अधिकारी महेश प्रजापति के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है और जाँच शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में अब तक पुलिस ने अस्पताल के वार्ड बॉय सुरेन्द्र कुमार यादव समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्तमान समय में डेढ़ सौ से अधिक कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है।