ऋषिकेश, नालंदा
नालंदा: जिले के रहुई थाना क्षेत्र इलाके के रघुनाथपुर गांव में पत्नी का अपने ही ममेरे भाई से अवैध संबंध होने के कारण मंगलवार को पति ने जहरीली दवा खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के संबंध में मृतक के पिता रूपलाल चौहान ने बताया कि मृतक मुन्ना चौहान की पत्नी सरिता देवी का अपने ही भैसूर मनोज कुमार से अवैध संबंध चल रहा था। जब पति मनोज मुन्ना चौहान अपनी पत्नी को अवैध संबंध को लेकर विरोध किया तो पत्नी ने अपने ही पति मुन्ना चौहान के साथ कहासुनी की और मारपीट तक नौबत आ गई। इस तरह की कहासुनी की घटना पूर्व में भी दो बार हो चुकी थी लेकिन उस वक्त पति मुन्ना चौहान को अवैध संबंध की भनक नहीं थी लेकिन जब पति मुन्ना चौहान को अपने ही ममेरे भाई मनोज कुमार से अवैध संबंध की बात पता चली तो उसने मंगलवार दोपहर में जहरीली दवा खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक के पिता ने बताया कि सरिता देवी द्वारा अपने प्रेमी मनोज कुमार के साथ किए गए बातों का मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। जो इस बात की पुष्टि करता है कि पत्नी सरिता देवी का मनोज कुमार से अवैध संबंध चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले में रहुई थाना अध्यक्ष ने बताया कि पारिवारिक विवाद में ही पति ने जहर खाया है जिसकी जांच चल रही है।