जमुई में पति ने पत्नी को मारी गोली : पत्नी करती थी रोकटोक, तो इससे परेशान पति ने कर दी हत्या, गोली मारकर घर से हुआ फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के जमुई जिले में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जमुई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के कवली गांव की है। सरही टोला में आपसी विवाद में पति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी की गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे। वो पत्नी की रोक टोक से परेशान था।

पिस्तौल निकालकर मार दी गोली और चलते बना : बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी को लगाकर प्रताड़ित करते रहता था. शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और इसी क्रम में अमरजीत ने पिस्तौल निकालकर पत्नी की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ नरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली एवं छानबीन में जुट गये।

अपराधी प्रवृति का है पति, कई बार जा चुका है जेली : ग्रामीणों ने आरोपी अमरजीत के बारे में बताया कि वो अपराधी प्रवृति का है। वो कई बार जेल जा चुका है। उससे गांव में भी लोग भयभीत रहते हैं। डर की वजह से ही लोग उसके खिलाफ बोलने से बचते रहे। यहां तक की पोस्टमार्टम के लिये पुलिस के साथ गांव से कोई जाने को तैयार नहीं था। पुलिस के समझाने के बाद फिर कुछ लोग शव के साथ अस्पताल गये। घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं तीनों बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है. अमरजीत आपराधिक घटना को अंजाम देने के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है.

Share This Article