NEWSPR डेस्क। बेतिया में एक लड़की ने वीडियो जारी कर कहा है कि वो अपनी मर्जी से अपने मामा के घर से भाग आई है। लड़के ने उसे नहीं, बल्कि उसने लड़के को भगाया है। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। वीडियो में लड़की ने अपने अपहरण के केस को भी झूठा बताया। साथ ही परिवार वालों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बेतिया पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मामला जिले के योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर ओपी थाना अंतर्गत एक गांव का है। वीडियो में प्रेमिका मधुबाला कुमारी (21 वर्ष) ने बालिग होने और अपनी इच्छा से प्रेम प्रसंग में शादी करने का दावा किया है। उसने अपना आधार कार्ड भी जारी किया है। इसमे उसके जन्म का साल 2002 बताया गया है।
युवती का कहना है कि उसके परिजनों ने नवलपुर ओपी थाना में उसके प्रेमी रंजन कुमार और प्रेमी के परिजनों सहित 8 लोगों पर अपहरण तथा जातिसूचक गाली देने एवं मारपीट करने का झूठा मामला दर्ज करवाया है। वीडियो में लड़की ने खुद लड़के को भगाकर ले जाने की बात कही है। वीडियो में युवती अपने प्रेमी रंजन कुमार के साथ रहने की इच्छा जता रही है। दोनों अपने आपको बालिग बता रहे हैं। लड़की का कहना है कि उसके परिजन लड़के और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
वीडियो जारी कर बेतिया पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रेमी जोड़े ने अपनी शादी 2 तारीख को बेतिया में किसी मंदिर में करने की बात भी कह रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर नवलपुर ओपी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अपहृत युवती की मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। सभी आरोपी फरार हैं। युवक व उसके परिजनों की तलाश जारी है। कोर्ट में फर्द बयान दिए जाने पर ही मामला स्पष्ट होगा।