NEWS PR DESK- नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में एक घर में लूटपाट की घटना का 12 घंटे के भीतर उद्भेदन हुआ। जांचोपरांत पुलिस ने वादी के पुत्र को ही मास्टरमाइंड पाया। सदर डीएसपी नरूल हक ने बताया कि पुत्र आईफोन खरीदना चाहता था।
इसलिए उसने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने लूटे गए सामान और नकदी बरामद की, और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।सर्वोदय नगर निवासी शिवशंकर पाण्डेय ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में लूटपाट हुई है। उनके 15-16 वर्षीय पुत्र ने बताया कि चार व्यक्तियों ने घर का दरवाजा तोड़कर उसे बंधक बनाया और लगभग 1 लाख 6 हजार रुपये नगद और कुछ गहने लूट लिए।
प्रारंभिक पूछताछ में वादी ने अपने पुत्रवधू को संदिग्ध बताया, लेकिन पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि वादी के पुत्र ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना की साजिश रची थी। पुलिस ने लूटे गए सामान और नकदी बरामद की, जिसमें सोने के गहने, चांदी के सिक्के, मोबाइल फोन और 1 लाख 780 रुपये नगद शामिल हैं।पकड़े गए अभियुक्तों में से एक का नाम सत्यम कुमार है, जो बीसीए का छात्र है। अन्य दो अभियुक्तों की पहचान की जा रही है।