हैकरों के जाल में फंसे IAS अफसर अनुराग श्रीवास्तव, ईमेल और डेटा हैक कर बिटकॉइन में मांगी रंगदारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लखनऊ प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति अनुराग श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने विदेशी मुद्रा में ट्रांजेक्शन किया। इतना ही नहीं, हैकरों ने प्रमुख सचिव और उनके परिवार के चार लोगों के ईमेल और क्लाउड डेटा को हैक कर बिटकॉइन में रंगदारी की मांग की है। प्रमुख सचिव में साइबर थाने में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर आईएएस अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव तैनात हैं। उनके अनुसार, 21 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर मेसेज आया कि उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से विदेशी मुद्रा में 49,999 रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है। इस पर उन्होंने ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का प्रयास किया, लेकिन वह ब्लॉक नहीं हो सका। इस पर उन्होंने बैंक से संपर्क करते हुए कार्ड और खाते को ब्लॉक करवाया।

प्रमुख सचिव ने दर्ज कराया मुकदमा
इसके अलावा हैकरों ने प्रमुख सचिव और उनके परिवार के चार लोगों की जीमेल पर बनी ईमेल आईडी और क्लाउड डेटा हैक करने का मेल मिला। हैकर ने सभी से बिटकॉइन में रंगदारी की मांग की। इस पूरे मामले में बुधवार को प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी, रंगदारी और 66सी आईटी ऐक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Share This Article