यूपीएससी टॉप 10 में सफल हुए IAS अधिकारियों ने की युवाओं की काउंसलिंग, ज़िला प्रशासन ने किया कार्यक्रम का आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में इस बार यूपीएससी में टॉप 10 में सफल रहे आईएएस बने अधिकारियों ने युवाओं का कॉउंसलिंग किया गया। बरारी स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में IAS तैयारी के संबध में यूपीएससी परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त प्रवीण और कुमार सत्यम गांधी सफल प्रतिभागियों द्वारा मार्गदर्शन किया।

ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी प्रतिभा रानी आईएएस और सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात आईपीएस ने किया। बिहार में सफल आईएएस बिहारी के तरफ से पहला कार्यक्रम भागलपुर में आयोजित किया गया। इसके पहले भी भागलपुर में पुलिस पाठशाला के माध्यम से कई युवाओं ने बीपीएससी और इंस्पेक्टर की नौकरी पाई है। आईएएस बने अशिकारी ने हजारों की संख्या में मौजूद छात्रों को संबोधित भी किया और उनके सवाल भी लिए।

श्यामानंद सिंह,भागलपुर संवाददाता

Share This Article