भागलपुर धमाकों के बाद खड़े हुए आईबी के कान, ब्लास्ट के बाद अलर्ट पर आईं खुफिया एजेंसियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिले में हाल के दिनों में हुए बम धमाकों के बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो के कान भी खड़े हो गए हैं। कुछ दिन पहले नाथनगर में एक ब्लास्ट हुआ, इसकी चपेट में आकर कई बच्चे घायल हो गए। अभी पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि बबरगंज थाना इलाके के हुसैनाबाद में एक बेहद ही ताकतवर धमाके के पूरे घर को नेस्तनाबूद कर दिया। इस ब्लास्ट में एक नौजवान की भी मौत हो गई। इन धमाकों के बाद खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। आईबी समेत तमाम एजेंसियां इन ब्लास्ट के बाद अलर्ट पर आ गई हैं। चुंकि ये धमाके एक के बाद एक हुए, इसलिए चौंकना वाजिब भी है।

भागलपुर का हुसैनाबाद इलाका शनिवार को धमाके से थर्रा उठा था। चश्मदीदों के मुताबिक धमाके के बाद इलाके में धूल और धुएं का गुबार पसर गया। धमाका कितना शक्तिशाली था, इसका पता इसी से चलता है कि आस पास के कई घरों की दीवारों और खिड़कियों के शीशों में दरार आ गई। ब्लास्ट की आवाज करीब 5 किलोमीटर तक सुनाई दी। इसके बाद मौके पर भागलपुप पुलिस के एसएसपी भारी फोर्स के साथ पहुंचे। लेकिन ब्लास्ट की वजह का पता नहीं चल पा रहा था। इसके बाद रविवार को ATS और CID की टीम भी हुसैनाबाद पहुंच गई। इसके बाद प्रभावित क्षेत्र को घेर कर नमूने इकट्ठे किए गए। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट के बाद ये पता चल सकता है कि धमाके किस चीज से और कैसे हुए।

भागलपुर में ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय इंटेलीजेंस ब्यूरो और बाकी खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। वो बारीकी से पुलिस की जांच पर नजर बनाए हुए हैं। हुसैनाबाद धमाके के बाद बिहार पुलिस हेडक्वार्टर भी काफी संजीदा है। यहां बैठे अफसर मौके से हर छोटी-बड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। इससे पहले साल 2021 और 2022 में भी भागलपुर में ब्लास्ट की कई घटनाएं हुई थीं। इन धमाकों के बाद एक बार फिर से 2023 में ब्लास्ट का सिलसिला शुरू हो गया।

Share This Article