पटना डेस्क
पटना: आइसीएआई की पटना शाखा ने बुधवार को अपने सदस्यों के लिए दो घंटे के वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार का विषय फाइनेंसिंग ऑफ एमएसएमई इन बिहार वीथ स्पेशल रेफरेन्स टू चैलेंजेज अंडर कोविद-19, सिचुएशन एंड ऑप्पोरचुनिटीज़ फॉर यंग चार्टर्ड एकाउंटेंट्स था। इसमें इंटरनेट के माध्यम से सीए अनुज गोयल, सेंट्रल कौंसिल सदस्य, सीए देवेंद्र सोमानी, सीआईआरसी अध्यक्ष सीए अतुल मल्होत्रा, सीआईआरसी उपाध्यक्ष विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सदस्यों को कोविद-19 की परिस्थिति में हर संभावित परिदृश्य एवं उससे उपजी हुई चुनौतीका सामना करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर पटना शाखा के अध्यक्ष सीए प्रविंद कुमार सिंह ने कहा कि विगत कुछ महीने से अपने देश में लॉकडाउन जारी था। जिसके कारण केंद्र सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। जिसके कार्यान्वयन में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस वेबिनार के माध्यम से बिहार के एमएसएमइ क्षेत्र को वित्तीय संसाधन को सुदृढ करने में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सहायता प्रदान कर पाएंगे।वेबिनार में विशेषज्ञ के रूप में सीए आशीष रोहतगी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बिंदुवार एमएसएमइ क्षेत्र की समस्या एवं बैंकिंग क्षेत्र सेसहयोग एवं सामंजस्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया।
इस वेबिनार के दौरान शामिल सदस्यों को विषय के सम्बन्ध में अपने प्रश्नों के उत्तर भी आशीष रोहतगी द्वारा दिए गए। इस अवसर पर पटना शाखा के उपाध्यक्ष सीए मुकुल, सचिव सीए रामशंकर, कोषाध्यक्ष सीए रणजीत झा, सीकासा पटना अध्यक्ष सीए सुनीलकुमार एवं सीए अमित भट्टाचार्य उपस्थित रहे।