भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के श्री राम जानकी मंदिर ठाकुरबारी मधुरापुर स्थित श्री दशरथ व्यायामशाला के हनुमत लला की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया परंपरा के अनुरूप प्रतिमाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन कर दिया गया प्रतिमा स्थापना, नगर भ्रमण एवं विसर्जन के मामले में नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के लोग आज भी परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं प्रतिमा विसर्जन एवं नगर भ्रमण के दौरान भवानीपुर पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था के लिए चौकस थे.
थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी स्थिति का जायजा लेते रहे इससे पूर्व प्रशासन के निर्देश पर भवानीपुर थाने में पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक कर सौहार्दपूर्ण माहौल में जुलूस संपन्न कराने का निर्णय लिया गया था डीजे व जुलूस में तेज धारदार हथियार की मनाही की गई थी जिसका निर्वहन करते हुए आज ढोल बाजे और लाठी गदा के साथ नगर भ्रमण करते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।