दहेज में बुलेट नहीं मिली तो सनकी पति ने रेता गला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव में मंगलवार को दहेज में बुलेट गाड़ी नही मिलने से करीब एक साल से नाराज सनकी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना एवं महिला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

वहीं घटना के बाद मृतका के आरोपी पति और ससुराल वाले शव को खून से लथपथ शव कमरे में ही छोड़कर फरार हो गए है। मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी राम कृपाल सिंह उर्फ संतोष सिंह की पत्नी रिंकी कुमारी थी। इधर मृतका के चचेरे भाई रमेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी रामेश्वर यादव ने अपनी पुत्री रिंकी कुमारी की शादी स्थानीय थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र राम कृपाल सिंह उर्फ संतोष सिंह से वर्ष एक दिसंबर 2021 को पूरे रीति रिवाज के साथ व सज्जो समान और उपहार देकर की थी। शादी के दो महीने बाद से ही उसके पति द्वारा उससे बुलेट बाइक खरीदने के लिए पैसे की मांग किया जाने लगा।

जिसको लेकर रिंकी को पति और ससुराल वालों द्वारा बराबर प्रताड़ित भी किया जाता था। यही कभी–कभी कमरे को बंद कर रिंकी के गर्भावस्था में भी मारपीट करता था। विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने और पेट में पल रहे बच्चे को भी मारने की धमकी भी दिया करता था। मारपीट की घटना के बाद जब हमलोग उसे लाने के लिए उसके ससुराल गए तो वह उस समय गर्भवती थी। जिसके कारण उन्होंने उसे नहीं भेजा और शादी के बाद वह एक बार भी अपने मायके नहीं आई थी।

सोमवार की रात भी उससे फोन पर बात हुई थी तो उसने कहा कि मैं अभी खाना बना रही हूं बाद में बात करती हूं। लेकिन उसने फोन नहीं किया। इसी बीच मंगलवार को बरौली गांव के चौकीदार एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की उसकी हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर मृतक के परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कमरे में खून से लथपथ अवस्था में उसका शव पड़ा है और ससुराल वाले सभी फरार हैं।

वहीं दूसरी तरफ मृतका के चचेरे भाई रमेश कुमार ने उसके पति,सास एवं देवर पर बुलेट गाड़ी के लिए दो लाख रुपये की मांग को लेकर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।बता दें कि मृतका का ससुर रामचंद्र सिंह रिटायर आर्मी जवान है एवं वह वर्तमान में सैफ जवान के रूप में पटना में कार्यरत है। बताया जाता है कि मृतका अपने तीन भाई व दो बहन में सबसे बड़ी थी। मृतका के परिवार में मां फुलवंती देवी, तीन भाई भोला कुमार, राहुल कुमार, चंदन कुमार एवं एक बहन मनीषा कुमारी है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका की परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

 

Share This Article