’15 लाख दो नहीं तो बेटे को…’, व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा, दो गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार निवासी व्यवसायी मो मुर्शीद से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिमकार्ड को भी बरामद किया गया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई, जबकि दूसरे की गया जिले से ही। इस संबंध में गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि विगत 6 नवंबर को मोबाइल पर कॉल करके फतेहपुर बाजार निवासी मोहम्मद मुर्शीद से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। धमकी दी गई थी कि अगर 15 लाख रुपये नहीं दिए तो उनके बेटे को कुछ भी हो सकता है। इस पर व्यवसायी ने फतेहपुर थाना में मामला दर्ज कराया था।

एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें तकनीकी सेल के भी पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। तकनीकी जांच में पुलिस ने दिल्ली से अंकित कुमार को गिरफ्तार किया। अंकित कुमार गया शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के नादरगंज मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस उसे दिल्ली से लेकर वापस लौट आई है।

अंकित से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के निवासी नवी बुल्ला उर्फ मोहम्मद सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो वादी का चचेरा मामा है। हरप्रीत कौर ने कहा कि इस घटना में शामिल दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही जिस मोबाइल और सिमकार्ड से व्यवसायी को धमकी दी गई थी, उसे भी बरामद कर लिया गया है। मामले का पुलिस ने पूरी तरह से खुलासा कर लिया है। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Share This Article