पानी की पाइपलाइन में रिसाव की शिकायत हो तो पोर्टल पर डालें, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व सचिव आनंद किशोर का बयान

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। उपमुख्यमंत्री और नगर विकास एवं आवास मंत्री तार किशोर प्रसाद ने हर घर नल का जल के संबंध में कहा कि ऐसे पाइपलाइन, जहां लीकेज या रिसाव हैं, उनकी विवरणी तैयार कर उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएं। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में किए गए कार्य में पानी के पाइपलाइन में रिसाव की शिकायतें मिली है। उनका समुचित रखरखाव किया जाए, ताकि वास्तविक रूप से लोगों को नल से जल मिल सके।

नगर विकास एवं आवास मंत्री का पद संभालने के बाद वो पहली बार विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़े तीनों विभागों पीएचईडी, नगर विकास एवं आवास विभाग और पंचायती राज विभाग का एक सेंट्रल कंट्रोल रुम हो। पाइप लाइन बिछाने के क्रम में रोड कटिंग की आवश्यकता हो, तो वह सड़क के किनारे से की जाए, बीच सड़क को नहीं खोदी जाए।

उपमुख्यमंत्री ने विभाग की जमीन लीज पर देने और पार्कों का रखरखाव दोनों महत्वपूर्ण मामलों पर स्पष्ट नीति बनाने का निर्देश दिया है। पटना मेट्रो के संबंध में जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने को कहा। स्मार्ट सिटी पर कहा कि संबंधित सभी प्रमंडलीय आयुक्त और नगर आयुक्तों को बुलाकर अलग से बैठक करें। बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर भी मौजूद थे।

नगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा हेतु प्रमंडल वार रोस्टर निर्धारित किया है। उपमुख्यमंत्री रोस्टर के अनुसार संबंधित प्रमंडल के अंतर्गत नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के तहत क्रियान्वित योजनाओं की योजना वार समीक्षा करेंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस आशय का पत्र जारी किया है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article