NEWSPR डेस्क। दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp जिसे लोग सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। समय समय पर अपने सॉफ्टेवेयर में नए अपडेट के साथ यूजर्स को लुभाते रहे है। आने वाले समय में WhatsApp अपनी टर्म ऑफ सर्विस कंडिशन को फिर से अपडेट करने वाला है. जिसे एक्सेप्ट नहीं करने पर यूजर्स का बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
नए अपडेट को फॉलो नहीं करने पर लोगों का WhatsApp Account डिलीट भी हो सकता है. बताया जा रहा है कि WhatsApp अपनी नई टर्म ऑफ सर्विस को 4 फरवरी से एक्टिवेट कर सकता है. वहीं अगर यूजर्स इस नई गोपनियता नियम को पसंद नहीं करते तो उन्हें अपने अकाउंट से हाथ धोना पड़ सकता है.
READ ALSO :अक्षय कुमार और सारा अली खान ने शुरू की अपने नए फिल्म की शूटिंग, तस्वीरें की सोशल मीडिया पर साझा
WABetaInfo की ओर से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. इस स्क्रीनशॉट में WhatsApp की नई टर्म एंड प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को दर्शाया गया है. जिसमें साफतौर पर बता दिया गया है कि अगर WhatsApp यूजर्स इसे एक्सेप्ट नहीं करेंगे तो इस कंडिशन में उनका WhatsApp Account बंद किया जा सकता है.
WABetaInfo के शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में WhatsApp के उन मुख्य अपडेट की जानकारी दी गई है. इसमें WhatsApp की ओर से बिजनेस-फेसबुक होस्टेड सर्विस का इस्तेमाल करके chats को मैनेज और स्टोर किया जा सकता है. इसके साथ ही यूजर्स को डिस्क्लेमर देते हुए बताया गया है कि यह नई पॉलिसी 8 फरवरी को लागू होगी. जिसके बाद इस पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के बाद ही यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल कर पाएंगे.
READ ALSO : एसटीएफ और पटना पुलिस को मिली बड़ी जीत, अवैध हथियार के साथ छह लोगों को किया गिरफ्तार
फिलहाल WhatsApp के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि भी करते हुए साफ कर दिया है कि WhatsApp को 8 फरवरी को अपडेट किया जा रहा है. जिसमें नई टर्म ऑफ सर्विस कंडिशन को एक्सेप्ट करने पर ही यूजर्स इसका इस्तेमाल आगे भी कर पाएंगे।