अगर आप अपने घर से दरिद्रता को दूर और सौभाग्य लाना चाहते हैं तो ये पेड़-पौधों को घर पर जरूर लगाएं

Patna Desk

Lifestyle Beat: ना केवल वास्तु शास्त्र में बल्कि हिंदू धर्म के भी कई शास्त्र व पुराणों आदि में पेड़-पौधों का भी अधिक महत्व है. धार्मिक दृष्टि से हर तरह का पेड़ पौधे अपना अलग महत्व रखते हैं. हरे-भरे पेड़-पौधे ना केवल देखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि आपके आसपास के वातावरण को भी शुद्ध कर देते हैं. यहां तक कि इन्हें सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है.

Lucky plants for the home: Plants that bring good luck and wealth

वास्तु के अनुसार कुछ पेड़ पौधे को घर पर लगाना सौभाग्य तो कुछ को घर पर लगाना दुर्भाग्य को बढ़ावा देता है. अगर आप अपने घर से दरिद्रता को कोसों दूर रखना चाहते हैं और सौभाग्य लाना चाहते हैं तो कुछ पेड़-पौधों को घर पर जरूर लगाएं. ये पेड़-पौधे ना केवल घर में शांति बनाए रखने में मदद करेंगे बल्कि इन्हें गुड लक प्लांट भी कहा जाता है.

10+ Money Plant Vastu Tips to Bring Good Fortune into Your Life

मनीप्लांट
घर में मनीप्लांट जरूर लगाना चाहिए. मान्यता है कि घर में मनीप्लांट का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. मान्यता है कि मनीप्लांट का पौधा जितना हरा भरा होगा, घर में आर्थिक स्थितियां उतनी ही बेहतर होगी. इस पेड़ को घर में हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.

शमी के पेड़ के फायदे और नुकसान : Shami ke ped ke fayde aur nuksan शमी

शमी का पौधा
अगर आप अपने घर को बीमारी या किसी अन्य कष्ट से दूर रखना चाहते हैं तो घर में शमी का पौधा लगाएं. शमी का पौधे का संबंध भगवान शनिदेव से होता है. वास्तु के अनुसार इस पौधे को घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए और रोज पूजा करनी चाहिए.

घर में बैंबू का पौधा रखने के जरूरी वास्तु टिप्स | Housing News

बाम्बू प्लांट
बाम्बू प्लांट को भी घर के लिए शुभ कहा गया है. इसे गुड लक प्लांट भी कहा जाता है. इस पौधे को घर या फिर ऑफिस में कभी पर भी रख सकते हैं. इसे लगाने से घर के सदस्यों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

तुलसी का चौरा - Kalamanthan

घर से नकारात्मकता दूर करेगा तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा हर एक के घर में होना चाहिए. तुलसी के पौधे को शास्त्रों में बहुत पवित्र माना जाता है. मान्यता के अनुसार अगर आप इस पौधे को घर पर लगाएंगे तो घर से नकारात्मकता दूर होती है. इस पौधे को घर की पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.

Share This Article