IG जितेंद्र राणा ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई तरह के निर्देश

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस के IG जितेंद्र राणा ने फतुहा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, स्टेशन डायरी, मालखाना रजिस्टर तथा सीसीटीवी कैमरे की गहन जांच की।

IG ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से थाने में दर्ज मामले, लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति और गश्ती व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अपराध नियंत्रण, गश्ती में तेजी और थाने के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान IG ने स्पष्ट कहा कि सीसीटीवी कैमरे हर समय सक्रिय रहने चाहिए और स्टेशन डायरी सही तरीके से अपडेट होनी चाहिए। उन्होंने थाने की सुरक्षा व्यवस्था व रिकॉर्ड प्रबंधन को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

सूत्रों के, IG जल्द ही अन्य थानों में भी इसी प्रकार का औचक निरीक्षण करेंगे, ताकि कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।

Share This Article