पटना के IGIMS के छात्र को अपने ही अस्पताल में नहीं मिला बेड, मौ/त के बाद भड़के छात्र

Patna Desk

पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां IGIMS हॉस्पिटल में छात्रों का भारी हंगामा देखने को मिला है।मामला एक मेडिकल छात्र अभिनव पांडे की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद शुरू हुआ। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद छात्र को IGIMS लाया गया, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से उसे बेड मुहैया नहीं कराया गया।बिना इलाज के हालात को देखते हुए साथी मेडिकल छात्रों ने घायल छात्र को तुरंत पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अफसोस की बात है कि इलाज के दौरान घायल छात्र की मौत हो गई।छात्र की मौत की खबर फैलते ही IGIMS के छात्रों में गुस्सा फूट पड़ा।

नाराज छात्रों ने अस्पताल प्रशासन और डायरेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए IGIMS निदेशक के आवास का घेराव कर दिया।हालात को काबू में करने के लिए IGIMS परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।मृतक छात्र की पहचान मोतिहारी निवासी अभिनव पांडे के रूप में हुई है, जो IGIMS में सेकंड ईयर का मेडिकल छात्र था।फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और छात्र न्याय की मांग कर रहे हैं।—अगर चाहो तो मैं इसका छोटा सोशल मीडिया कैप्शन या न्यूज बुलेटिन फॉर्मेट भी बना सकता हूँ।

Share This Article