‘इगो हर्ट कर गया, लौट कर आया और ठोक दिया’, पटना गोलीबारी मामले में बड़ा खुलासा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में मंगलवार को बदमाशों ने एक सब इंस्पेक्टर की शादी में घुसकर फायरिंग की थी। गोलीबारी में दूल्हे का भाई और एक टेंट वाले को गोली लग गई थी। दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। लगभग चार दिन बाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पटना सदर की प्रभारी एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे कंकड़बाग चिरैयाटांड़ पुल स्थित मधुर मिलन कम्युनिटी हॉल के पास पैर पर गाड़ी चढ़ाने पर बारातियों और कार चालक के बीच हाथापाई और तीखी बहस हुई थी। इस वजह से कार चालक का इगो हर्ट हुआ था। जिसके बाद कार चालक ने अपने दो सहयोगियों के साथ वापस आकर 4 राउंड फायरिंग की थी।

इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसका इलाज पटना के PMCH में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में बिट्टू उर्फ अभी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बिट्टू ने बताया कि कार चालक एक बहुत बड़ा ही कुख्यात अपराधी रहा है, जो कई संगीन मामलों में दिल्ली के तिहाड़ जेल में तीन साल की सजा काट चुका है। बिट्टू की निशानदेही पर पुलिस अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share This Article