NEWSPR डेस्क। नरकटियागंज एसडीएम ने वहां चल रहे अवैध निजी नर्सिंग होम पर छापेमारी करते हुए धावा बोल दिया। इस कार्रवाई में तीन क्लीनिकों को सील करने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यहां कार्यरत डॉ समेत अन्य लोगों की डिग्री की भी जांच की जा रही है। वहीं इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम चलाने वाले झोलाछाप दर्जनों चिकित्सक क्लीनिक बन्द कर फरार हो गए है।
गुरुवार को अवैध निजी नर्सिंग होम का संचालन कर रहे चिकित्सकों का संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने कई निजी क्लीनिकों पर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस छापेमारी में तीन चिकित्सकों की डिग्री संदेहास्पद होने के बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई और उन तीनों क्लीनिकों को सील कर दिया गया। वहीं इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम चलाने वाले झोलाछाप दर्जनों चिकित्सक क्लीनिक बन्द कर फरार हो गए है। बता दें कि प्रशाशन इमरजेंसी अस्पताल के चिकित्सक सद्दाम हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान एसडीपीओ कुंदन कुमार,नगर प्रबंधक रितेश कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।
जानकारी के मुताबिक इल लोगों की डिग्री की भी जांच की जा रही है, क्योंकि प्रशासन द्वारा छापेमारी में इनकी डिग्री भी संदेहास्पद होने की बात सामने आई है। तीनों क्लीनिक नरकटियागंज नगर में आते हैं और किसी अन्य चिकित्सक का नेम प्लेट लगाकर संचालित किया जा रहा था।एसडीएम साहिला हीर ने बताया की चौहान हेल्थ केयर,इमरजेंसी अस्पताल के साथ गुरो हेल्थ केयर में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान चिकित्सक फरार दिखे वही मरीजो को प्रशाशन ने अपने देखरेख में अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार कराने को लेकर एडमिट कराया गया है।
बेटिया से संवाददाता चंदन गोयल