भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर गांव में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जब पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के पास वाहन संख्या BR10T1172 को रोका जांच के दौरान वाहन से कुल 359.8 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई जिसे तस्करी कर ले जाया जा रहा था.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान फतेह आलम अंसारी, पिता स्व. सलीम अंसारी, ग्राम सुंदरपुर, थाना पीरपैंती के रूप में हुई है इस अभियान में पीरपैंती थाना के पुलिसकर्मि रंजीत कुमार, अवनीश कुमार ठाकुर, उदय कुमार सिंह और नरेंद्र सिंह शामिल थे.