रामदेव ने डॉक्टर्स के ऊपर उछाला है कीचड़, 25 सवालों का दस्तावेजों के साथ भेजूंगा जवाब- डॉ. लेले

Patna Desk
baba ramdev ima

योग गुरु बाबा रामदेव के एलोपैथिक दवाओं पर दिए बयान और उनके वायरल वीडियो पर बवाल अभी भी जारी है. एक न्यूज चैनल पर रामदेव के गर्मागर्म बहस के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के महासचिव जयेश लेले ने मंगलवार को योग गुरु पर फिर हमला बोला. डॉक्टर लेले ने कहा कि वह बाबा रामदेव के 25 सवालों का दस्तावेजों के साथ जवाब देंगे. उनकी टीम इस पर काम कर रही है. उन्होंने साथ ही कहा कि वह बाबा रामदेव पर कानून कार्रवाई करेंगे. इसके लिए कानूनी सलाह ली जा रही है.

Ramdev-vs-Lele

रामदेव के सवालों का सबूतों के साथ जवाब देंगे
डॉक्टर लेले ने रामदेव पर हमला बोलते हुए कहा कि डॉक्टर दो साल से लगातार काम कर रहे हैं और रामदेव ने उनके ऊपर कीचड़ उछाला है. रामदेव के 25 सवालों पर डॉक्टर लेले ने कहा कि मैं डॉक्युमेंट तैयार करूंगा. मैं अच्छी तरह से डॉक्युमेंट के साथ में जवाब दूंगा. दुनियाभर में जो दवा चल रही हैं, पूरा दस्तावेज उनको भेजूंगा.

i_am_sangacious's tweet - "Lele ki Baba Ramdev ne leli ??? Allopathy doctors needs immediate anger management and stress-free courses ? " - Trendsmap

डॉक्टर लेले के रामदेव से सवाल
रामदेव ने एलोपैथी को खराब चिकित्सा पद्धति बताया तो डॉक्टर लेले ने पूछा कि रामदेव को बताना चाहिए कि उन्होंने कोरोना के कितने अस्पताल खोले हैं. उनके पास 500 बेड का भी अस्पताल नहीं है. डॉक्टर जयेश ने इसके साथ ही बाबा रामदेव की योग्यता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पास आयुर्वेद की क्या योग्यता है? वह एलोपैथी पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन क्या उन्होंने इसकी पढ़ाई की है?

Baba Ramdev vs IMA's Dr Lele: Yoga guru and shut ups

रामदेव पर FIR कराने की भी तैयारी
उन्होंने आगे कहा कि उनकी पूरी टीम रामदेव के सवालों के ऊपर काम कर रही है. उन्होंने कहा, “हम उनके सभी सवालों के जवाब देंगे. आईएमए के डॉक्टर हमें फोन करके पूछ रहे हैं कि रामदेव किस तरह की हास्यास्पद बात कर रहे हैं.” डॉ. लेले ने कहा कि आज शाम को हम कानूनी राय लेंगे और उनके खिलाफ एफआईआर करवाई जाएगी. बाबा रामदेव ने अभी तक माफी नहीं मांगी है.

Never claimed Coronil can cure coronavirus': Patanjali does U-turn as doubts grow stronger

कोरोनिल पर भी उठाया सवाल
डॉक्टर लेले ने कहा कि डॉक्टर इतने व्यस्त हैं, 747 डॉक्टरों की पिछले साल मौत हुई, उन्होंने वैक्सीन ली ही नहीं थी. दूसरी लहर में 500 के करीब डॉक्टरों की जान गई है. रामदेव जो दावा कर रहे हैं, वह गलत है. उन्होंने रामदेव के दावे पर कहा, “पतंजलि की कोरोनिल खाकर लोग ठीक हो गए हैं, वह इस बात को इंटरनैशनल जर्नल में क्यों नहीं प्रकाशित करवा देते हैं.”

Baba Ramdev asked 25 questions: Baba Ramdev asks 25 questions by writing open letter to IMA : बाबा रामदेव ने IMA को खुला खत लिखकर पूछे 25 सवाल - Navbharat Times

बयान वापस लेने के बाद रामदेव के 25 सवाल
ध्यान रहे कि योग गुरु रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर अपने हालिया बयान को वापस लेने के लिए मजबूर किए जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से 25 सवाल पूछे. अपने ट्विटर अकाउंट पर खुला पत्र जारी करते हुए रामदेव ने आईएमए से उनके 25 सवालों का जवाब देने को कहा.

baba ramdev vs dr lele, ramdev video, patanjali

आईएमए ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो पर आपत्ति जताई थी जिसमें रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी ‘बकवास विज्ञान’ है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं.

Almost 40 % of doctors have faced violence at one time or the other: Dr. Jayesh Lele, Health News, ET HealthWorld

कौन हैं डॉ. लेले?
डॉ. जयेश एम लेले इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के महासचिव हैं. वो 2016 से 2020 तक आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड के सचिव रहे थे. उससे पहले 2015 से 2016 तक आईएमए महाराष्ट्र स्टेट के अध्यक्ष रह गए थे. इसके अलावा भी उन्होंने अलग-अलग पद संभाले हैं और कुछ अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किए गए हैं. वो रामदेव के बयानों पर लगातार आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने टीवी डिबेट में भी रामदेव को कड़े शब्दों में जवाब दिया था. उन्होंने रामदेव के सामने उनकी पतंजलि की दवा कोरोनिल पर भी सवाल उठाया.

Share This Article