मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड को लेकर IMA ने की आपात बैठक, डॉक्टरों पर मामला दर्ज करने पर जताया विरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आई हॉस्पिटल कांड में डॉक्टरों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद IMA की जिला इकाई डॉक्टरों के समर्थन में आ गया है। मामले को लेकर जिला इकाई ने डॉक्टर सीबी कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक की, जिसमें आई हॉस्पिटल से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में साठ से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा भी इसमें बुलाये गये थे। बैठक में डॉक्टरों ने कहा कि आईएमए आई हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद मरीजों की एक आंख निकालने की घटना से दुखी है और ऐसी घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए उपाय करेगा।

अध्यक्ष डॉ सीबी कुमार ने कहा कि इस पूरे घटना क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन किसी डॉक्टर को दोषी नहीं मानता है। सारा दोष उपकरण व दवा का है। ऑपरेशन थियेटर को सही तरीके से स्ट्रेलाइज्ड नहीं किया गया था जिस कारण एक शिफ्ट में हुए ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंख में संक्रमण हो गया। ओटी साफ और स्ट्रेलाइज्ड रखना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है न कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की। यदि व्यवस्था ठीक रहती तो ऐसी घटना सामने नहीं आती। तीनों डॉक्टर पूरी तरह से निर्दोष हैं। इनके हक की लड़ाई के लिए आईएमए उनके साथ खड़ा है। बैठक में डॉ.एसपी सिन्हा, डॉ सुनील शाही, डॉ अतुल वैभव, डॉ साक्षी कुमार, डॉ रजी हसन, डॉ एमएस रहीम, डॉ धमेंद्र, डॉ राजेश कुमार, डॉ उपेंद्र प्रसाद, डॉ श्रुति बंका,डॉ संजय कुमार, डॉ स्मिता सिंह, डॉ रंधीर कुमार, डॉ सुधांशु कुमार,डॉ विमोहन आदि शामिल रहे।

Share This Article